Home Recent Posts Display

6/recent/ticker-posts

Best Motivational Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में!

 Best Motivational Shayari in Hindi | मोटिवेशनल शायरी हिन्दी में!



जीवन में कुछ करने के लिए मोटिवेशन बहुत जरूरी है। ताकी हर बाधा को पार करते हुए हम अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें। जीवन में कभी भी परिस्थितियां एक समान नहीं होती है। खुशी, तकलीफ, गम जीवन में आते रहते हैं जिससे इंसान जीवन जीने की कला सीखता है। तो चलिए आज के पोस्ट में प्रस्तुत है आपके लिए कुछ Motivational Shayari जिनको पढ़कर आप खुद को मोटिवेट कर पाएंगे और आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आएगा।


Best Motivational Shayari in Hindi




"बिना नदी में उतरे कोई तैरना नहीं सीख सकता। बिना संघर्ष किए कोई अपनी तकदीर नहीं लिख सकता।"



"आंसू का कारण नहीं है असफलता, एक और मौका है खुद को साबित करने का, बिना निराश हुए सफर जारी रखो, एक दिन जरूर मिलेगी सफलता!"



"उम्मीद में रहना कि कोई आपके सफर में आपकी मदद करेगा। आपका सपना आपके लिए जरूरी है उसके लिए नहीं, तो कोई क्यों आपकी मदद बेवजह करेगा?"



"कहने और करने में फर्क है जो कहता है अक्सर वो करता नहीं, जो करता है अक्सर वो कहता नहीं।"



"जिस दिन तुमने सोच लिया मैं नहीं कर सकता, उस दिन तो हार गया। जिस दिन तुमने ठान लिया मैं भी कर सकता हूं, उस दिन तू आधी लड़ाइयां जीत गया।"



"आपका क्या है मंजिल यह आप जानते हो, इसे कैसे करना है हासिल यह भी आप जानते हो, सब जानते हुए भी क्यों हार मानते हो?"



"उस इंसान से जाकर पूछो जो हुआ है सफल, ऐसे ही नहीं किया होगा सब हासिल उसने, कितनी बार वह भी हुआ होगा विफल!"

Read more: 


Motivational Shayari




"फैसले लेने में समय लीजिए पर इतना नहीं कि देर हो जाए, समय आपके हाथों से निकल जाए और आपके जीवन में अंधेरा हो जाए।"



"आप खड़े होकर वहीं तक देख पाते हैं, जहां तक नजर जा रहा था। पर आगे बढ़कर आप वहां तक देख पाते हैं, जो पहले नजर नहीं आ रहा था।"



"सत्य है समय किसी के लिए नहीं रूकता। कौन अमीर है कौन गरीब फर्क नहीं पड़ता, समय बलवान है सबसे यह किसी के सामने नहीं झुकता।"



"कहते हैं जहां चाह वहां राह जरूर मिलता है। अगर चाहत हो राह ढूंढने की तो।"



"सफलता का मार्ग हमेशा विफलता से होकर गुजरता है। तय आपको करना है क्योंकि यह किसी के लिए नहीं बदलता है।"



"जीवन में वे लोग हमेशा तन्हा रह जाते हैं जो खुद को नहीं ढूंढ पाते। सारी अच्छाइयां उनको दूसरों में ही नजर आती है कभी खुद को नहीं चुन पाते।"



"सूरज की तेज से समंदर नहीं सुखा करता, करने वाला कर लेता है अक्सर वह अच्छे वक्त के लिए नहीं रुका करता।"

Read more: Attitude Quotes in Hindi | हिन्दी एटीट्यूड कोट्स


"हर समस्या का हल मिलता है जब समस्या का जड़ जान लिया जाए, मेहनत करना आसान हो जाता है जब अपनी खामियां पहचान लिया जाए।"



"कहने से क्या होगा, अब कुछ कर के दिखाना जरूरी है। कब तक अपनों के पहचान से जाने जाएंगे, अब अपनी पहचान बनाना जरूरी है।"


Hindi Motivational Shayari




"बहुत हो गई बर्बादी समय की अब कुछ करके दिखाएंगे। संघर्ष ना होगा विफल अब कुछ बनकर दिखाएंगे।"



"दुनिया के लिए बंद करो खुद को साबित करना, अभी सबसे जरूरी है अपने लक्ष्य को हासिल करना।"



"लहरों से डर जाऊं इतना मैं कमजोर नहीं, निडर होकर मौत को भी गले लगाऊंगा, डरकर मौत भी हमें मंजूर नहीं।"



"चाहत हो कुछ पाने की तो नींद कम आती है, मजबूत हो अगर इरादा तो मेहनत जल्द रंग लाती है।"



"भगवान भी उसी की मदद करते हैं जो खुद की मदद करता है।"



"आपकी सोच छोटी समस्या को बड़ा कर देता है। जब तक आप समझने की कोशिश करते हो, आपकी सोच एक नई समस्या खड़ा कर देता है।"



"जो अपने कामों में मगरूर हुआ, वही एक दिन मशहूर हुआ।"



"जीवन कल्पना से नहीं चलता, कर्तव्य से चलता है। वक्त कल्पना से नहीं बदलता संघर्ष से बदलता है।"



Read more:-








आशा है आपको हमारा यह Best Motivational Shayari in Hindi का post पसंद आया होगा। अगर आपको यह मोटिवेशनल शायरी अच्छा लगा है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ आवश्य शेयर करें।











































एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ